फतेहपुर। कोटेश्वर इंटर कालेज एवं कोटेश्वर बाल वाटिका में वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित व डा. शिव प्रसाद त्रिपाठी ने सभी कक्षाओं के मेधावी प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अंक पत्र के साथ ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया।
प्रबंधक कोटेश्वर शुक्ला ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री दीक्षित ने कहा कि इस विचालय में उच्च कोटि की शिक्षा बहुत ही अनुशासन के साथ प्रदान की जाती है। प्रधानाचार्य उमाशंकर तिवारी ने छात्रों व अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए शिक्षित बनने का आहवान किया। विद्यालय के कक्षा एलकेजी में रुपाली, पारद, साक्षी, कक्षा एक में दीपिका, कक्षा दो में दिव्यांशी तिवारी, कक्षा मंे कशिरा द्विवेदी, कक्षा चार में श्रेयश और्य एवं कक्षा पांच में आकृति तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार इंटर कालेज में क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान में कक्षा 6 में पीहू गुप्ता, उत्कर्ष प्रताप सिंह, कक्षा सात में दीपक सिंह, सुरेश, कक्षा आठ में धीरज सिंह, दीपांशी, कक्षा नौ में रीती सिंह, स्नेहा सिंह कक्षा कला वर्ग में वर्षा देवी, सानिया, कक्षा ग्यारह विज्ञान वर्ग में दिव्या सिंह व इन्द्रराज पाल ने सर्वाेच्च स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित किया। विद्यालय प्रबंधक ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि बच्चों की सफलता में सबसे अधिक भूमिका माता-पिता की होती है। इनके ध्यान देने पर ही बच्चे मेधावी बनते हैं। उन्होंने आये हुये अतिथियो, अभिभावको का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कोटेश्वर बाल वाटिका के प्रधानाचार्य संजय तिवारी के अलावा भानु प्रताप सिंह, राजेश सिंह, अनुराग, अशोक श्रीवास्तव के साथ ही सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।