फतेहपुर। फतेहपुर ट्रेड फेयर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश त्रिपाठी सप्पू ने फीता काटकर किया। अतिथियों द्वारा मेले में लगे स्टालों का अवलोकन कर इसे जनपद के लोगों के लिए मनोरंजन एवं खरीदारी का सुनहरा अवसर बताया।
शहर के आईटीआई स्थित प्रांगण में फतेहपुर ट्रेड फेयर मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सप्पू द्वारा फीता काटकर किया गया। संचालक ने बताया कि जनपद के लोगों के मनोरंजन एवं खरीदारी के लिये फतेहपुर ट्रेड फेयर महत्वपूर्ण साबित होगा। बताया कि मेले में एंट्री व पार्किंग फ्री रखी गई है। इसके अलावा वहां पर 20 प्रांतों के पुरस्कार प्राप्त शिल्पी गणों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए गए हैं। जिसमें गुजराती सूट, सहारनपुर का फर्नीचर, जयपुरी जूती, लेदर आइटम, बनारसी साड़ियां, जयपुरी ज्वैलरी, फिरोजाबाद की चूड़ी, कानपुर जनपद से दरी सोफा कवर, टेबल कवर, कपड़े एवं खाने के सामान भेलपुरी, आंवला का अचार, खादी उद्योग के तमाम उत्पादों के अलावा प्रदेश सरकार द्वारा स्टार्टअप योजना के तहत चयनित अनेक उत्पादों को बिक्री के लिए स्टाल उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा मेले में मनोरंजन के लिये झूले एवं बच्चो के लिये ट्रेन एवं अनेक मनमोहक झूले आदि है। इस मौके पर प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा, दिलीप सैनी, कोषाध्यक्ष नफीस अहमद मुन्ना, लोकेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।