उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मकान पर पड़े छप्पर में आग लगने से मासूम भाई-बहन की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई. घटना के बाद से गांंव में मातम पसरा हुआ है. जिस समय आग लगी उस वक्त तीन बच्चे मकान में सो रहे थे और माता-पिता खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया. वहीं, प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन कर रही है.
दरअसल, घटना हरदोई जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके के मखाईपुरवा गांव की है. खेतों में मजदूरी करने वाले तेजीराम अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ छप्पर की छत वाले मकान में रहता है. आज सुबह तेजीराम काम पर निकल गया था. उसकी पत्नी माया भी मजदूरी पर जाती है. उसने चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाया था. चाय पीने के बाद वह चूल्हे में लगी आग को बिना बुझाए ही तीन बच्चे बड़ा बेटा आशीष, 4 साल के बेटी नन्हीं और 3 साल का बेटा ज्ञानेंद्र को सोता हुआ छोड़ कर चली गई.