चुनाव प्रभारी वीके साहू ने भाजपाईयों संग की बैठक – महेंद्र सिंह, रानू साहू व स्कंद गुप्त ने मांगा टिकट

खागा/फतेहपुर। हथगाम नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी वीके साहू ने शनिवार को नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और फीडबैक लिया। बाद में उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए जानकारी दी।
चुनाव प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता वीके साहू ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया और नगर पंचायत में चेयरमैन तथा विभिन्न वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के संभावित प्रत्याशियों का फीडबैक लिया। अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर कई दावेदार सामने आए। बाद में प्रभारी भाजपा नेता गणेशी लाल साहू के आवास भी गए। भारतीय जनता पार्टी हर हाल में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिक से अधिक वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति पर काम कर रही है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा चुनाव प्रभारी बनाए गए कानपुर के वीके साहू ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में गहन समीक्षा की और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि हथगाम नगर पंचायत में हर हाल में भाजपा प्रत्याशी को चेयरमैन बनाना है। जिस पर काम शुरू कर दिया गया है। जिताऊ प्रत्याशी की तलाश की जा रही है कई-कई आवेदन आए हैं जिन पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें भाजपा की मुख्यधारा में जोड़ने एवं घर घर जाकर उनसे संपर्क किया जाएगा और हर हाल में भाजपा प्रत्याशी को नगर का चेयरमैन बनाया जाएगा। श्री साहू ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सामंजस्य बनाकर पार्टी जिसे भी प्रत्याशी घोषित करे, उसे हर हाल में जिताना है। पूर्व चेयरमैन महेंद्र सिंह, राम दल के अध्यक्ष आगेंद्र उर्फ रानू साहू एवं स्कंद गुप्त ने भाजपा से टिकट के लिए आवेदन किया है। संभावना है कि कुछ और भी नाम आ जाएंगे। नगर पंचायत के 13 वार्डों में से केवल चार में भाजपा के दावेदार सामने आए हैं जिसमें वार्ड नंबर 2 में किरण देवी पत्नी शिवपूजन साहू, वार्ड 3 में अखिलेश कुमारी पत्नी बचानी पासवान, वार्ड 9 में रमा साहू पत्नी गणेशी साहू, वार्ड 12 से दीपक साहू के एक एक आवेदन पत्र आए हैं। जिनका टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है। वार्ड नंबर 10 से रोहित मिश्रा, दीपक मिश्रा, गगन लाल पांडेय एवं प्रदीप तिवारी ने टिकट की मांग की है। बैठक में दावेदारों के अलावा अनिल कुमार शुक्ला, विनीत तिवारी, अंजनी किशोर बाजपेई, विजय बाजपेई, आकाश प्रताप साहू, बबलू सोनी, नोखे लाल पांडेय, अजय गुप्ता, कमला कांत द्विवेदी, शशिधर मिश्रा, अजय बाजपेई मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.