मौहार में बने अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का डी एम,एस पी ने किया निरीक्षण

 

चौडगरा। मलवां ब्लाक के गांव मौहार में शनिवार को नवनिर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का डी एम एस पी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में ग्राम विकास अधिकारी नीलम सिंह से जिलाधिकारी श्रुति ने कहा कि इसे जल्दी से जल्दी शुरू कराएं।अगले निरीक्षण में यह केन्द्र शुरू मिलना चाहिए।यह केन्द्र छह लाख अस्सी हज़ार की लागत से बना है। केंद्र पर प्रतिदिन गांव का कूड़ा इकट्ठा कर जैसे कांच,चमड़ा,कागज, प्लास्टिक,लोहा, एल्यूमीनियम,सीसा आदि को अलग कर निस्तारित किया जाएगा। प्रधान नरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में गाय का गोबर एकत्र करके केंद्र पर बर्मी कम्पोस्ट खाद बनाई जाएगी।इसके पहले डी एम श्रुति व कप्तान राजेश कुमार सिंह समाधान दिवस पर थाना कल्यानपुर पहुंच कर समस्याएं सुनी।थाने में कुल चौदह शिकायतें आई।जिनमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।शेष शिकायतें राजस्व विभाग को निस्तारित करने के लिए सौंप दी गई।इसके बाद डी एम,एस पी शिवराजपुर व रावतपुर गौशाला का निरीक्षण करने के बाद संदीपनी इंटर कालेज अदमापुर में पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक की भाभी की तेरहवीं संस्कार में शामिल होने पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.