लोगों से ठगी करने वाला फर्जी दिल्ली पुलिसकर्मी गिरफ्तार

 

न्यूज वाणी ब्यूरो

हापुड़। जिला हापुड़ पुलिस ने दिल्ली पुलिस वर्दी का रौब दिखाकर ठगी करने एवं रंगदारी मांगने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस का फर्जी पुलिसकर्मी बनकर सीधे-साधे लोगों को नौकरी लगवाने का सब्जबाग दिखाकर अपने चंगुल में फंसा लेता था। पुलिस ने फर्जी पुलिस कर्मी से एक वैगनार कार, दो फर्जी नम्बर प्लेट, एक जोड़ी पुलिस वर्दी, मोबाइल फोन, एयर पिस्टल, 560 रुपए नकद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, नेम प्लेट आदि दस्तावेज बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना हापुड़ देहात प्रभारी आशीष कुमार शनिवार की सुबह हापुड़ बाईपास पर गश्त कर रहे थे कि एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़ा गया बदमाश जनपद बुलंदशहर के थाना आहार के गांव जटपुरा का विवेक शर्मा है। हाल ही में थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत कालोनी वैशाली विहार रहता है। पकड़ा गया आरोपी दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता था और उनसे अवैध वसूली करता था। दिल्ली पुलिस का यह फर्जी सिपाही लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि एक इनपुट के आधार पर आरोपी फर्जी पुलिस कर्मी पर पुलिस का खुफिया तंत्र निगाह रखे हुए था। विवेक शर्मा दिल्ली पुलिस की वर्दी में ही वैगनार कार से दिल्ली आता-जाता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.