न्यूज वाणी ब्यूरो
बाबूगढ़। जनपद हापुड़ थाना क्षेत्र बाबूगढ़ के अंतर्गत गांव मतनोरा है जिसमें विकास को लेकर आ रही है बड़ी लापरवाही सामने lसरकार को लगा रहे हैं विकास के नाम पर पलीता l तस्वीरों में आप स्वयं देख सकते हैं क्या है गांव की सच्चाई l जिलाधिकारी एक नजर इधर भी किस तरह से घरों की नालियां पड़ी हैं बंद l सड़के हुई तालाब में तब्दील स्कूली छात्रों को रोजाना गंदे पानी में बढ़कर निकलना पड़ता हैl जिससे बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैl मजबूर होकर गांव के ग्रामीण इकट्ठा होकर थाना बाबूगढ़ समाधान दिवस पहुंचे l जहां पर उन्होंने अपनी समस्या बताइ समाधान दिवस में उनकी समस्या सुनी गईl मिली जानकारी के अनुसार आला अधिकारियों ने थोड़ा सा समय मांगा l ऐसा लगता है कि केवल दस्तावेजों में दिखाया जाता हैl विकास कार्य विकास के नाम पर हो रहा है भ्रष्टाचारl जिसके चलते गांव में लगे सफाई कर्मचारी भी ले रहे हैंl भरपूर आनंद लगता है ऐसे जैसे मिलीभगत से चल रहा है l स्वच्छता अभियान का पहिया अब देखा जाएगा कि प्रशासन गांव की समस्या का कब तक करता हैl निस्तारण जैसे कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा व तालाब की साफ सफाई न होना l और तालाब कि कुछ भूमि पर कब्जा होना और किसानों की फसलों में आवारा पशुओं से हो रहा है l भारी नुकसान का होना और अब देखा जाएगा कि कब तक होती है l कार्यवाही या फिर योगी सरकार में भी लगाते रहे हैं विकास कार्य को पलीता l