उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना 24 घंटे में कुल 35 हजार 427 सैंपल की हुई जांच

 

यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में 319 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 1192 पहुंच गई। इस दौरान 151 मरीज रिकवर हुए। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की नई गाइड लाइन जारी की थी। जिसमें कहा गया था सभी पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए (केजीऍमयू)  भेजा जाएगा। विदेश से आने वालों को कोरोना जांच करानी होगी।

कोरोना के सबसे ज्यादा केस गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में 62 केस मिले हैं। लखनऊ में 66, गाजियाबाद में 48, गोरखपुर में 10 आगरा में 9, प्रयागराज में 8, वाराणसी में 7 केस सामने आए है। इस दौरान 35 हजार 427 सैंपल की जांच की गई। फिलहाल प्रदेश के 63 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं।

 

10 दिन में मिले 1739 केस, 338% बढ़े एक्टिव केस

यूपी में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1192 तक पहुंच गई हैं। 10 दिन के भीतर प्रदेश में 1739 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इस दौरान कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में भी 338% से ज्यादा इजाफा हुआ हैं। यानी एक्टिव केस 350 से बढ़कर 1192 तक पहुंच गए हैं। हालांकि राहत की बात यह हैं कि ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर ही इलाज किया जा रहा हैं।

 

63 जिलों में फैला सबसे ज्यादा कोरोना

प्रदेश के 63 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मौजूद हैं। फिलहाल सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज गौतमबुद्ध नगर में हैं। यहां 298 एक्टिव केस हैं। वही, लखनऊ में 222 और गाजियाबाद में 145 केस हैं। इसके अलावा बुलंदशहर में 25 और वाराणसी में 53 केस हैं।

शनिवार को 24 घंटे में कुल 35 हजार 427 सैंपल की जांच हुई हैं। इनमें से जिला अस्पताल में 11 हजार 382 जांच की गई। वही, मेडिकल कॉलेज में 5784 जांच की गई। निजी लैब में 328 सैंपल की जांच की गई। इसके अलावा एंटीजन और ट्रू नॉट टेस्ट से भी सैंपल की जांच की गई। वही, जिले की बात करे, तो कानपुर नगर में 1082 जांच, गाजियाबाद में 1464, लखनऊ में 1652, भदोही में 1287 अयोध्या में 818, मऊ में 31 सैंपल की जांच की गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.