एक बार फिर कोरोना मचा रहा कोहराम पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 5880 केस आये और…

 

देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 5880 केस मिले हैं. इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है. इतना ही नहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91% हो गया है. यानी हर 100 टेस्ट में से करीब 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.67% हो गया है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के करीब 700 केस मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 2500 हो गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 3305 टेस्ट हुए हैं, इनमें से 699 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यानी पॉजिटिविटी रेट 21.15% पहुंच गया है.

राजधानी में पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है. जबकि 3 मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.