अचार संहिता का दिखा असर, हटाये बैनर पोस्टर

फतेहपुर। नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ आचार लागू होने का असर भी दिखाई देने लगा। नगर पालिका परिषद द्वारा नेताओं के बैनर, पोस्टर हटाये जाने का सिलसिला शुरू कर दिया। पालिका की टीम ने सुबह से अभियान चलाकर पटेल नगर शादीपुर, कलक्ट्रेट परिसर आदि जगहों से राजनैतिक दलों के बैनर पोस्टर व होर्डिंग को हटाया गया। अभियान के दौरान सरकार की योजनाओं के प्रचार सामग्री से संबंधित हिर्डिंग्स एवं पोस्टर भी हटा दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा अचार संहिता कड़ाई के साथ लागू कराये जाने के निर्देश के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन द्वारा नगर निकाय से संबंधित क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद के प्रशासक उप जिलाधिकारी सदर व अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम द्वारा नगर पालिका क्षेत्र ज्वालागंज, रोडवेज़ बस स्टॉप, बाकरगंज, सदर अस्पताल तिराहा, बिंदकी बस स्टॉप, खलील नगर क्षेत्र, पत्थरकटा चौराहा, पटेल नगर, शादीपुर, कलक्ट्रेट परिसर, कचेहरी रोड, आईटीआई रोड, कलक्टरगंज, हरिहरगंज, गाजीपुर बस स्टाप, देवीगंज समेत अन्य मार्गों पर जेसीबी व कर्मचारियों की कई टीम के साथ बैनर व पोस्टर हटाये गये। इस दौरान विपक्षी दलों एवं सत्ता पक्ष के नेताओं की बधाई देने वाले पोस्टर तक नही बक्शे गये। कलेक्ट्रेट परिसर में सरकारी योजनाओं की प्रचार सामग्री वाले बैनर व होर्डिंग्स भी हटाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.