मंगल पांडेय की पुण्य तिथि पर श्रद्दांजलि सभा आयोजित की गयी                              

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा, आर के उत्सव गार्डन परसूपुरा में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद क्रान्तिकारी पंडित मंगल पाण्डेय जी की 166 वीं पुण्यतिथि पर एक विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ओम ब्राह्मण महासभा के द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि पंडित धनंजय द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम ब्राह्मण महासभा, एवं

विशिष्ट अतिथि पंडित विपिन मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रधान संघ मौजूद रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता इं.हरिकिशोर तिवारी ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित अशोक शर्मा होटल विशाल प्रेम, पंडित पंकज तिवारी उर्फ बबलू महेन्द्रा एमडी ह्युंडई, पं धर्मेन्द्र मिश्रा निदेशक बाबा ग्रुप, संरक्षक पंडित वीरेंद्र दुबे, पंडित अरुण पाण्डेय, पंडित राजकुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे l संबोधन के दौरान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि द्विवेदी ने कहा ब्राह्मण छल के लिए नहीं बल के लिए जाना जाता है। हमें समाज को सही मार्गदर्शन देना होगा तभी समाज और राष्ट्र मजबूत होगा। प्रदेश महासचिव दीपक त्रिपाठी ने कहा कि हमें सिर्फ इतिहास पढ़ना ही नहीं होगा बल्कि इतिहास ठीक करना होगा जो हमें इतिहास बताया ही नहीं गया उसे आने वाली पीढ़ी को बताना होगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित मेजर पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया l जिला अध्यक्ष पंडित आलोक तिवारी ने सभी का स्वागत किया। पंडित राम मिश्रा मीडिया प्रभारी ने क्रान्तिकारियों के साहस एवं पराक्रम के विषय में बताया l इं.हरिकिशोर तिवारी ने कहा सुधार सिर्फ नारों तक ही सीमित न रहे इस पर काम भी होना चाहिए और कुछ सार्थक कदम भी उठाने होंगे l इस अवसर पर पंडित संकेत मिश्रा को आगरा मंडल का मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं जनपद इटावा के युवा कुलदीप मिश्रा प्रधान नागरी जसवंतनगर को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित सुभाष मिश्र मीडिया प्रभारी ओम ब्राह्मण महासभा, पंडित विपिन अवस्थी जिला महासचिव, पंडित अवनीश मोनू दीक्षित पंडित गोविंद पाण्डेय पंडित छोटू पाण्डेय डा.अमित कुमार पाण्डेय , अनंत राम शर्मा, परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट, पंडित रमेश त्रिपाठी, ऋषि कान्त चतुर्वेदी संयोजक ब्राह्मण स्वाभिमान मंच सहित सैकड़ों विप्रजन उपस्थित रहे l श्रद्धांजलि सभा में पधारे सभी विप्रजनों को माला पटका व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l राष्ट्रीय संरक्षक नम्रता पाठक जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित किया l कार्यक्रम का सफल संचालन मयंक बिधौलिया द्वारा किया गया l

Leave A Reply

Your email address will not be published.