फ़तेहपुर। मसवानी मोहल्ला स्थित बेशकीमती जमीन जो भुलेखों में कब्रिस्तान, गौचर, खेल का मैदान व ग्राम समाज दर्ज है। उक्त जमीन पर मोहल्ले वासियों की कब्रिस्तान भी है जिसमे बरसो से पूर्वजो को दफनाया भी जाता रहा है। कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर मंगलवार आधा दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सुरक्षित भूमि पर मोहल्ले का ही एक प्रभावशाली भूमाफिया कब्जा करने का लगाया। डीएम को दिये शिकायती पत्र मे बताया कि मसवानी मोहल्ला स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर भूमाफियाओं अवैध कब्जा करने प्रयास कर रहा है। इतना ही नही इस जमीन का अधिकार प्रदेश के सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पास है। शिकायत के बाद भी कई बार वक्फ बोर्ड ने शासन और प्रशासन से दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जे को लेकर अवगत करा चुका है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने से दबंगों के हौसले बुलंद हैं। मोहल्ले के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कब्रिस्तान की भूमि की पैमाइश करने के साथ ही अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग किया।