पुलिस द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से 06 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अधिया रायफल 315 बोर, 01 अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, कुल 08 जिन्दा कारतूस, 01 अवैध तमंचा .38 बोर(छकरी), 04 अवैध तमंचा 12 बोर, 02 खोखा कारतूस, 01 भट्ठी, 01 चरखी व अवैध असलहा बनाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चैबिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
आगामी नगर निकाय निवार्चन 2023 की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद इटावा में अवैध असलहा तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में अवैध असलहों/मादक पदार्थ की तस्कारी एवं निर्माण करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 10 की मध्य की रात्रि को थाना चैबिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत लोहिया नहर पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त हुई मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा राहिन पुल से सैफइ नहर मार्ग पर खेतों में पेड़ो के पास से 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से एवं मौके से कुल 06 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अधिया रायफल 315 बोर, 01 अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, कुल 08 जिन्दा कारतूस, 01 अवैध तमंचा .38 बोर(छकरी), 04 अवैध तमंचा 12 बोर, 02 खोखा कारतूस, 01 भट्ठी, 01 चरखी व अवैध असलहा बनाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद किये गये । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना चैबिया पर मु0अ0सं0 49/23 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । बरामद अवैध असलहों व उपकरणों के संबध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद उपकरणों का इस्तेमाल कर अवैध तमंचा बनाने का कार्य करते है तथा तमंचो को जनपद इटावा व जनपद फिरोजाबाद में बेचकर धनलाभ कमाते है।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
01. मोहित पुत्र मिलाप सिंह निवासी ग्राम दरियाय थाना सैफई, इटावा उम्र -23 वर्ष
02. विपिन यादव पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम मिलिख थाना सैफई, इटावा उम्र – 25 वर्ष
03. रोहित पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम मिलिख थाना सैफई, इटावा उम्र – 22 वर्ष
अभियोग पंजीकृत किया गया 01. मु0अ0सं0 49/23 धारा 3/5/25 आम्र्स एक्ट थाना चैबिया, इटावा । पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक मंसूर अहमद थानाध्यक्ष चैबिया, उपनिरीक्षक शाकिर, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार, कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल शिवनाथ, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र, कांस्टेबल आशीष, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल धर्मेन्द्र, कांस्टेबल अंकुर, चालक हेड कांस्टेबल शिवनन्दन, चालक कांस्टेबल अनिल कुमार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 15,000/- रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.