फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेष कुमार सिंह ने जाफरगंज थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने अधीनस्थों को हिदायत दिया कि थाने पर साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। साथ ही थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये। इस कार्य में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए।
एसपी जाफरगंज थाने पहुंचे उन्होने सर्वप्रथम पूरे परिसर का घूम-घूमकर जायजा लिया। उन्हें कुछ स्थानों पर साफ-सफाई नहीं मिली। उन्होने थाना प्रभारी को निर्देषित किया कि थाने पर साफ-सफाई का विषेश ध्यान रखा जाये। उन्होने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर रजिस्टर को चेक किया। निर्देषित किया कि महिलाओं की समस्याओं को अंकित करके उनका निस्तारण कराने का काम करें। थाना कार्यालय में दस्तावेजों को चेक किया। उन्होने कहा कि विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण किया जाये। इस कार्य में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। एसपी ने कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। उनकी समस्याओं को रजिस्टर में अंकित करके निस्तारण करायें। यदि किसी पुलिस कर्मी की षिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।