महिला महाविद्यालय में लगा रेंजर्स शिविर

फतेहपुर। डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेंजर्स शिविर का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. अपर्णा मिश्रा ने कहा कि देश सेवा में रेंजर्स की महती भूमिका है। इस उद्देश्य को देखते हुए रेंजर्स को देश सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए।
शिविर के प्रथम दिन रेंजर्स के प्रशिक्षकों अतुल सिंह, अर्चना सिंह, संगीता सचान, शालिंद्री देवी ने रेंजर्स को विभिन्न विधाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया। स्काउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, रेंजर्स के प्रतीकों जैसे झंडा, त्रिदल कमल मार्च पास्ट ,गांठ बांधने का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर मीरा पाल, रेंजर्स समिति के अन्य सदस्य डा. उत्तम कुमार शुक्ला, डा. चारु मिश्रा, बसंत कुमार मौर्य, डॉ. जिया तसनीम सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.