हथगाम/फतेहपुर। नगर के सिठौरा मोड़ स्थित युवा मित्र मंडल के तत्वाधान में सविता समाज के अध्यक्ष हीरा सविता के नेतृत्व में कर्पूरी सेनाओं द्वारा प्रसाद एवं शर्बत वितरण समारोह किया गया। जिसमें राहगीरों ने शर्बत पीकर धूप और गर्मी के एहसास को कम किया।
सविता समाज के ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल सविता ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय प्रसाद एवं शर्बत वितरण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें सविता समाज के कर्पूरी सेना ने युवा मित्र मंडल के बैनर तले राहगीरों को प्रसाद के साथ-साथ धूप और गर्मी से बचाव के लिए शर्बत पिलाया। सविता समाज के अध्यक्ष ने कहा कि दहेज प्रथा जैसी कुरीति को समाप्त करने में आगे आना चाहिए और समाज के लोगों को शादी ब्याह में दहेज की मांग से बचना चाहिए। समाज के लोगों ने यह भी संकल्प लिया कि हमें अंधविष्वास से बचना है और अपने समाज को अधिक से अधिक शिक्षित कर बच्चों को प्रशासनिक अधिकारी अथवा समाज के जागरूक नागरिक के रूप में आगे बढ़ाना है। तभी समाज का सम्मान बढ़ सकता है। समाज के लोगों ने किसी भी प्रकार के नशा आदि से बचने का भी संकल्प लिया। ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि दो दिवसीय प्रसाद एवं शर्बत वितरण समारोह में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद और शर्बत का आनंद लिया। इस मौके पर युवा मित्र मंडल के कर्पूरी सेनाओं में मुकेश कुमार सविता महासचिव, रिंकू सविता, महेंद्र कुमार सविता, मोहित सविता आदि समाज के अनेक लोग शामिल रहे। अध्यक्ष हीरा लाल सविता ने इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए साथियों के प्रति आभार जताया।