न्यूज़ वाणी ब्यूरो
हापुड़। भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब की 132 वी जयंती पर उमड़ा हजारों का जनसैलाब मेरठ रोड स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर हजारों लोगों का जनसैलाब में शामिल लोगों ने बाबा की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर उनको नमन किया। भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर शहर के मेरठ रोड तिराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
बता दें कि शुक्रवार को भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती है। ग्रामीणों में शहरी क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग मेरठ तिराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पहुंचे जनसैलाब में लोग फूलों से सजी बग्गियों में भगवान गौतम बुद्ध व बाबा साहब की तस्वीर ढोल बाजे डीजो के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर पहुंचे। जनसैलाब में महिलाओं और बच्चों की भी भारी तादाद में देखा जा रहा है। जनसैलाब में शामिल लोगों विभिन्न प्रकार की छात्रों के साथ शोभायात्रा निकाली निकाली गई। वहीं ग्रामीण में शहरी क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जनसैलाब में बाबा साहब के अनुयाई लोग लोगों को पानी सहित पेय पदार्थ पिला रहे थे।