अतर्रा पुलिस पर गुमराह करने और एफआईआर न लिखने का आरोप


 

मुन्ना बक्श के साथ संवादाता ओमप्रकाश की रिपोर्ट

अतर्रा/बांदा | थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत अतर्रा ग्रामीण के मजरा फौजदार का पुरवा निवास रामऔतार रैदास पुत्र चुनबाद रैदास ने बताया कि दिनांक 08/04/2023 को गाँव के ही रहने वाला रमाकांत यादव पुत्र कैलाश यादव हाथ में कुल्हाड़ी लहराते हुए मुझे जाति सुचक शब्दों की गाली देने लगा और जब मैनें इसका विरोध किया तो कुल्हाड़ी से मेरे सिर पर हमला कर दिया जिससे मेरा सिर फट गया और खून निकले लगा | पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व भी उक्त व्यक्ति हमसे लड़ाई झगड़ा कर चुका है | आरोपी के ऊपर sc/st का मुकदमा चल रहा है | इसी बात की रंजिश मानते हुए उसने इस घटना को अंजाम दिया |
पिडित ने बताया कि दिनांक 9/04/23 को लिखित प्रार्थना पत्र अतर्रा कोतवाली में दिया जिस पर वर्तमान में थाना इंचार्ज मनीष कुमार ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया लेकिन एफआईआर नहीं लिखी गई जब तीसरे दिन हम थाने गए तो सारा दिन हमे थाने पर बिठाये रहे और जब f.i.r. लिखने की बात की तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि आरोपी व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर है जबकि उक्त आरोपी द्वारा ही लगातार हमारे ऊपर टारगेट किया जा रहा है लेकिन पुलिस के इस नकारात्मक रवैए के चलते आरोपी के हौसले बुलंद हो रहे हैं और लगातार हमारे परिवार को टारगेट बना करके हमला कर रहा है और अतर्रा पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है बल्कि उल्टा थाने जाने पर हमे धमकाकर भगा देते हैं और हमारी f.i.r. नहीं लिख रहे हैं |

Leave A Reply

Your email address will not be published.