फतेहपुर। संचारी रोग अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग की टीम ने शहर के कई वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव व फागिंग कराने का काम किया। इतना ही नहीं वार्डवासियों का आहवान किया कि अपने आस-पास साफ-सफाई बनाये रखें। जिससे संचारी रोग पैर न पसार सकें।
बताते चलंे कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान नगर पालिका परिषद की ओर से लगातार चलाया जा रहा है। शुक्रवार को भी नगर पालिका के सफाई विभाग की टीम ने शहर के मसवानी वार्ड समेत अन्य वार्डों मंे एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के साथ-साथ फागिंग कराने का काम किया। जिससे मच्छरों समेत अन्य कीटनाशकों के प्रकोप से वार्डवासियों को बचाया जा सके। अभियान के दौरान क्षेत्रीय सुपरवाइजर अपनी टीम के साथ लगे रहे। टीम ने वार्डवासियों का आहवान किया कि मौसम परिवर्तन हो रहा है। ऐसे में संचारी रोग पैर पसारते हैं। संचारी रोगों को फैलने से रोकने के लिए सभी को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसलिए अपने आस-पास गंदगी को जमा न होने दें। समय-समय पर यह अभियान चलता रहेगा।