अग्निशमन दिवस पर एसपी अभिनन्दन ने फायर स्टेशन बांदा से अग्निशमन जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा।14 अप्रैल। अग्निशमन दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन द्वारा फायर सर्विस स्टेशन बांदा से अग्निशमन जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को पूरे भारत में अग्निशमन दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा विशेष अग्निशमन जागरुकता सप्ताह का सुभारम्भ करते हुए जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । 14 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक चलने वाले विशेष अग्निशमन जागरुकता सप्ताह के द्वारा अग्निशमन कर्मियों द्वारा आज जनमानस को आग से बचाव संबंधी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरुक किया जायेगा । इस दौरान अग्निशमन सेवा द्वारा विभिन्न होटलों, ढाबों, अस्पतालों, बैकों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, स्कूलों, कॉलेजों आदि स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रमं में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर श्री गवेन्द्र पाल गौतम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बांदा श्री मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।

क्यों मनाया जाता है अग्निशमन दिवस ?-
14 अप्रैल, 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर एक भयानक और दर्दनाक हादसा हुआ । मुम्बई बंदरगाह पर फोर्ट स्टीकेन नामक मालवाहक जहाज खड़ा था । मालवाहक जहाज में रूई की गांठें, बिस्फोटक सामग्री एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे, उसमें अकस्मात भयानक आग लग गयी । मुम्बई के अग्निशमन दल के जवान आग को बुझाने की लगातार कोशिश कर रहे थे इसी वक़्त आग बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण भयानक विस्फोट हुआ और मुम्बई नगरी ही नहीं पुरा देश हिल गया क्योंकि आग बुझाने वाले दमकल के 66 अग्निशमन कर्मी आग की लपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे । इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस (फायर डे) मनाया जाता है और 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन दल द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.