फतेहपुर। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के अंतर्गत निःक्षय दिवस पर शनिवार को डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में समाजसेवी यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने गोद लिए हुए नए टीबी मरीज मुरादन, नैतिक गुप्ता, आरती, प्रियंका, कमल को पोषण सामग्री बॉर्नवीटा, मूंगफली, चना, सत्तू, गुड़ इत्यादि दी गई। यह सारी सामग्री प्रत्येक माह उनके चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक दी जाएगी। डा. अनुराग का कहना रहा कि सभी मरीज प्रतिदिन अपनी दवा लें। साथ ही पोषण सामग्री का भी इस्तेमाल करें। जिससे वह जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे। उन्होने अन्य लोगों का भी आहवान किया कि यदि क्षय रोग के लक्षण दिखाई दे तों तत्काल अपने नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें। यह बीमारी अब लाइलाज नहीं है। समय से उपचार मिलने पर मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो जाता है। इस अवसर पर क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात सैय्यद शहाबुद्दीन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अजीत सिंह व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।