गुड़िया रानी के गीतों ने शोषित समाज को झकझोरा

हथगाम/फतेहपुर। पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर मुन्ना लाल गौतम के संयोजन में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति समारोह में मशहूर गायिका गुड़िया रानी ने बाबा साहब से संदर्भित गीतों से शोषित समाज को झकझोरा और छुआछूत, जात पात, भेदभाव पर जमकर प्रहार किया। कवि के रूप में आमंत्रित शिवशरण बंधु ने भी अपनी रचनाओं से समरसता का संदेश दिया। यह आयोजन वार्ड नंबर दो इंदिरा नगर हथगाम नगर पंचायत में देर रात तक चलता रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के जन्मदिन पर मुन्ना लाल गौतम के नेतृत्व में केक काटकर की गई। गायक कलाकार गुड़िया एंड पार्टी ने मधुर गीतों से शोषित समाज को जगाने का काम किया। गायिका गुड़िया रानी को सुनने अच्छी खासी भीड़ एकत्र हुई। उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। देर रात तक चले कार्यक्रम में आयोजक ने कवि के रूप में शिवशरण बंधु हथगामी को आमंत्रित किया था। जिन्होंने बाबा साहब को याद करते हुए गीत और गजलें प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पग पग पर अपमान थे, पग पग पर संत्रास, बाबा साहब ने रचा पीड़ा का इतिहास। दलित हमारे देश में भोग रहे संताप, हम बिस्तर तो पुण्य है लेकिन छूना पाप। जात पात है छुआछूत है ऊंच-नीच की रार, कबिरा रोए बीच बाजार। दलित और पिछड़ों का जीवन कैसे बदले भाई, तिलक लगाकर घूम रहे हैं बाबा के अनुयाई जैसे अनेक रचनाएं शामिल रहीं। मुन्ना लाल गौतम ने बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विनय गौतम, दिनेश पासी, संरक्षक शिव शंकर मास्टर, गुलाब चंद्र, बचानी लाल पासवान, सलाहकार शंकरलाल गौतम, रामप्रताप गौतम, हरिश्चंद्र गौतम, व्यवस्थापक गणेश गौतम, अमर गौतम, हरिलाल गौतम, अध्यक्ष लालमन गौतम, जितेंद्र गौतम, उपाध्यक्ष सुभाष कुमार वाल्मीकि, महेंद्र गौतम, महामंत्री साजन सिंह गौतम, मोहित गौतम, दीपू गौतम, मंत्री जसवंत गौतम, उमेश मास्टर, बबलू गौतम, सचिव अर्जुन गौतम, प्रमोद गौतम, राम सिंह, कोषाध्यक्ष सियाराम गौतम, नितिन कुमार गौतम, रिंकू गौतम आदि अनेक लोग मौजूद रहे। उधर राकेश वर्मा के नेतृत्व में देर रात तक बाबा साहब से संदर्भित विचारों एवं गीतों की धूम रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.