न्यूज वाणी ब्यूरो
हापुड़। जनपद हापुड़ में 108 व 102 एंबुलेंस जिला प्रभारी अब्दुल कादिर ने जानकारी देते हुए बताया मुदाफराबाद की रहने वाली महिला निक्की पत्नी रवि कुमार को घर से अस्पताल ले जाते समय अचानक से रास्ते में गढ़ रोड के कुचेसर चोपला के निकट आते ही महिला निक्की को प्रसव पीड़ा अधिक होने पर 108 एंबुलेंस पायलट अमित कुमार ईएमटी प्रवीन कुमार ने आशा सीमा की सहायता से एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया।महिला का प्रसव होने के बाद एम्बुलेंस स्टाफ ने सुरक्षा पूर्वक नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखेड़ा में डॉक्टर स्टाफ नर्स प्रियंका को हैंडोवर करते हुए भर्ती कराया। तो वही डॉक्टर के अनुसार जच्चा बच्चा फ़िलहाल सुरक्षित है।