उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था।
उसी समय 10 फायर किए गए। अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई। अज्ञात वाहनों से आए हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद समर्पण कर दिया। घटना के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया है। मौके पर आरएएफ को भी बुला लिया गया है। कसारी मसारी में अतीक-अशरफ की कब्रें तैयार कर रहे हैं।
अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम पांच डाक्टरों का पैनल करेगा। पोस्टमार्टम प्रक्रिया की पूरी वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से जहां पोस्टमार्टम हो रहा है वहां काफी संख्या में
फोर्स तैनात किया गया है।
इस दौरान गाजियाबाद में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। गाजियाबाद ACP सुजीत कुमार राय ने कहा, “सुरक्षा के मद्देनज़र और आगामी त्योहार को देखते हुए गश्ती की जा रही है। यहां के लोग अच्छे हैं सबसे बातचीत कर ली गई है, शांतिपूर्ण माहौल है।”
माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी, अरुण कुमार मौर्य और सनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच के कार्यालय पर उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी तीनों संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। न ही अतीक व अशरफ की हत्या का ठोस कराया बताया है। सिर्फ इतना बताया है कि ये लोगों की हत्या कराने के साथ जमीनों पर कब्जा करते थे, इसलिए मार दिया। पुलिस तीनों को रविवार को ही कोर्ट में पेश कर सकती है। इसको लेकर तैयारी की जा रही है।
प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद आज सीएम योगी सुबह से अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। सीएम आवास पर डीजीपी के साथ प्रमुख सचिव गृह व अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।