प्रयागराज में अतीक व अशरफ हत्याकांड के बाद हाई अलर्ट – सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल
फतेहपुर। प्रयागराज जनपद में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके सगे भाई पूर्व विधायक अशरफ की पुलिस कस्टडी के दौरान मेडिकल कालेज में तीन शूटरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश को जहां हाई अलर्ट कर दिया वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए जाने के निर्देश दिये थे। एसपी ने शासन के निर्देशों पर अमल करते हुए जिले के प्रत्येक संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया था। जो पूरा दिन सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। लोगों में दिन भर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा।
शनिवार की रात लगभग साढ़े दस बजे माफिया डान अतीक व उसके भाई अशरफ की हत्या की सनसनीखेज वारदात टीवी चैनलों पर प्रसारित होते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया था। प्रदेश की शांति व्यवस्था को बनाये रखने के साथ ही अन्य पहलुओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर उच्चाधिकारियों की रात में ही बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान ही पूरे प्रदेश को जहां हाई अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिये वहीं शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती किए जाने की बात कही थी। शासन के निर्देश मिलते ही उच्चाधिकारी हरकत में आ गये। एसपी राजेश कुमार सिंह ने तत्काल फरमान जारी करते हुए सभी प्रमुख चौराहों के साथ-साथ संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी थी। शनिवार की देर रात ही पुलिस कर्मियों ने लाउडस्पीकर के जरिये लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही अपने घर पर रहने की हिदायत दी थी। जिससे माहौल न बिगड़े। रविवार की सुबह से ही सभी स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात मिले। उधर इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा। लोग दबी जुबान बातचीत करते दिखे। हालांकि जिले में शांति का माहौल है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं है।