ब्यूरो संजीव शर्मा
एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 15,000/- रु0 से पुरस्कृत किया गया।
न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा आई0पी0एल0 मैच पर सट्टा लगवाने वाले 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से 2,10,000/-रु0, दो कार,एक मोटरसाइकिल, दस मोबाइल फोन,एक लैपटॉप बरामद किया गया ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद इटावा में अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 16.04.2023 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील रहकर गश्त की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त हुई मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत मौहल्ला चौहट्टा स्थित एक मकान से 04 अभियुक्तों को व मकान के पास खड़ी कार से उनके 01 साथी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से कुल 2,10,000/-रु0, 02 कार, 01 मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप व 01 एलईडी टी0वी0 बरामद की की गयी। बरामद वाहनों को एमवी0 एक्ट की कार्यवाही करते हुए सीज किया गया एवं उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 85/23 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग संगठित होकर बरामद लैपटॉप पर बैटिंग असिस्टेंस आई0बुक एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर आई0पी0एल0 मैचो में सट्टा लगाते व लगवाते हैं और धन अर्जित करते हैं तथा लैपटाप व रजिस्टर में हम लोग अपने ग्राहकों के लेन देन का हिसाब रखते हैं ।गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 01- मो0 इरफान पुत्र बाबू खाँ निवासी थाना चौहट्टा थाना कोतवाली उम्र 33 वर्ष 02- मो0 साजिद पुत्र नजीर अहमद नि0 चमरैटी टोला थाना कोतवाली उम्र 35 वर्ष 03- अरशद पुत्र जमालुद्दीन नि0 लालपुरा थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 32 वर्ष 04- मो0 नौशाद पुत्र निसार अहमद नि0 ग्राम महाराजपुरा थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र 33 वर्ष 05- मो0 शोएब पुत्र ताहिर हुसैन नि0 नौरंगाबाद चौराहा थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 36 वर्ष बरामद किया गया सामान में 01-2,10,000/-रु0 नगद 02- 01 कार ह्युंडयी वैन्यू नं0- यूपी0 75 ए0एल0 3339
03- 01 कार किया सैल्टोस नं0- यूपी0 75 ए0एम0 2425 04- 01 मोटरसाइकिल यामाहा एफजीएस नं0- यूपी0 75 ए0सी0 4046 05- 01 लैपटॉप, चार्जर व बैग (डैल कम्पनी) 06- 10 मोबाइल फोन (सट्टे में प्रयुक्त) 07- 01 एलईडी टी0वी0 08- 01 कैल्कुलेटर पंजीकृत अभियोग1.मु0अ0सं0 85/23 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना कोतवाली, इटावा। पुलिस टीम में भूपेंद्र सिंह राठी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, एस एस आई सन्त कुमार, उपनिरीक्षक इमरान फरीद, महिला उपनिरीक्षक यशोदा रानी, उपनिरीक्षक दर्षन सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मय टीम ।