सड़क सुरक्षा अभियान चला किया जागरूक – नियमों में लापरवाही जीवन पर पड़ सकती भारी: मनोज

फतेहपुर। यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। बताया गया कि नियमों में लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है इसलिए नियमों का पालन अवश्य करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा व क्षेत्राधिकारी यातायात परशुराम त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात प्रभारी मनोज कुमार सिंह व यातायात पुलिस ने लोधीगंज तिराहा पर आने जाने वाले राहगीर, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा प्रचार प्रसार सामग्री भी वितरित की। यातायात प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। बिना हेलमेट बाइक न चलायें, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगायें, ओवर स्पीड न चलें, शराब पीकर वाहन न चलायें, सांकेतकों को देखकर ही वाहन का संचालन करें। उन्होने बताया कि दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, चार पहिया वाहन में शीट बेल्ट न लगाने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.