फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी नहर पुलिया के समीप से पुलिस ने गश्त के दौरान एक जिला बदर अपराधी को तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ गुंडा एक्ट अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति रेवाड़ी नहर पुलिया के पास खड़ा मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम गुलेशान पुत्र शफीक कुरैशी निवासी रेवाड़ी खुर्द थाना कल्यानपुर बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से 32 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी जिला बदर है। इससे पूर्व उसे 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका है। उन्होने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ गुंडा एक्ट अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक इंद्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक विशाल सिंह, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार व कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल रहे।