टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर को थाना बिसंण्डा पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बिसंण्डा/बांदा। बिसंडा पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती तथा गैंगस्टर एक्ट सहित कई गम्भीर धाराओं में दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक मामले । अभियुक्त को थाना बिसंण्डा क्षेत्र के ग्राम सिकलोढ़ी से किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.04.2023 को टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि अभियुक्त मान सिंह उर्फ मन्ना पुत्र श्रीपाल निवासी सिकलोढ़ी थाना बिसण्डा जनपद बांदा, एक अभस्त किस्म का टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी है तथा पिछले 35 वर्षों से लगातार अपराध जगत में सक्रिय था । अभियुक्त पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गम्भीर धाराओं में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं । अभियुक्त को आज दिनांक 18.04.2023 को थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा थाना बिसण्डा क्षेत्र के ग्राम सिकलोढ़ी नहर पुलिया के पास अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार कर लिया गया । बता दें कि
मान सिंह उर्फ मन्ना सिंह पुत्र श्रीपाल निवासी सिकलोढ़ी थाना बिसंण्डा जिला बांदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में
श्री कृष्णदेव त्रिपाठी थानाध्यक्ष बिसंण्डा उप निरीक्षक श्री सत्यवीर सिंह कांस्टेबल अमित कुमार कांस्टेबल उत्कर्ष शुक्ला शामिल रहे।
मान सिंह उर्फ मन्ना सिंह पुत्र श्रीपाल का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है। मान सिंह उर्फ मन्ना सिंह पुत्र श्रीपाल निवासी सिकलोढी थाना बिसंण्डा जिला बांदा के विरुद्ध 26 मुकदमे दर्ज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.