धारदार हथियार से गला रेतकर लिपिक की हत्या

 

मुन्ना बक्श के साथ संवाददाता ओमप्रकाश की रिपोर्ट

 

अतर्रा/बांदा | कस्बे के नरैनी रोड नगर पालिका कार्यालय के समीप रहने वाले हिंदू ईटर कालेज में कार्यरत लिपिक प्रदीप चौरिहा उर्फ रामू(42) वर्ष पुत्र स्व. रामप्रताप की देर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी | हत्यारों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी निकाल ले गए ताकि पहचान उजागर ना हो सके | लिपिक की हत्या रात में की गई है परंतु हत्या की जानकारी तब हुई जब मृतक के ही मकान में रहने वाले किरायेदार राठी की पत्नी सुबह ऊपर गई तो देखा कि मृतक के कमरे का दरवाजा खुला हुआ है, और पास जाकर देखा तो रामू का शरीर खून से लथपथ पडा हुआ था | शव देखकर किरायेदार की चीखें निकल गई रोते हुए एवं शोरमचाते हुए बाहर आकर लोगों को बताया तब घर के लोगों ने एवं पडोसियों ने जाकर देखा तब आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई सूचना के कुछ देर बाद अतर्रा कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे एवं उच्चाधिकारियों को सूचना दी जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, उप पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अतर्रा जियाउद्दीन अहमद मौके पर पहुँच कर क्राईम सीन को देखा और फोरेंसिक टीम एवं डाग स्क्वाड ने साक्ष्य संकलन किया | पुलिस अधीक्षक की देखरेख में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है |
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि मृतक और उसके भाई का संम्पति को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था | दो व्यक्तियों जो कल मृतक के साथ शराब पी रहे थे उनको भी पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है | मामले की सभी बिदुंओ से जांच हो इसके लिए टीम गठित कर दी गई है जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा |
जानकारी के लिए बता दे की मृतक के पिता ईटर कालेज में बाबू थे लेकिन बिमारी के चलते मृत्यु हो गयी थी जिसके चलते रामू जो कि दो भाईयों में बडा था को अनुकम्पा के आधार पर हिन्दू ईटर कालेज में लिपिक की सरकारी नौकरी मिल गई थी | और छोटा भाई खेती किसानी का काम करता है | मृतक के तीन बच्चियाँ है, लोगो ने बताया कि मृतक शराब का आदी था जिसके चलते परिवार में आये दिन झगड़ा होता रहता था, कल भी मृतक पूरा दिन शराब के नशे में था |

Leave A Reply

Your email address will not be published.