मस्जिदों में अदा की गई नमाज, ज्ञानवापी मस्जिद के पास भारी पुलिस बल तैनात

अलविदा जुमे की नमाज को लेकर वाराणसी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। ज्ञानवापी मस्जिद में रमजान के जुमे पर लोगों ने नमाज अदा की। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, नदेसर स्थित मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई।

बता दें कि अतीक और अशरफ अहमद के हत्याकांड के बाद ये पहला जुमा है। कल 22 अप्रैल को ईद हो सकती है। ऐसे में सुरक्षा के चौतरफा इंतजाम किए गए हैं।

अलविदा जुमे की नमाज पर अराजक लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें इसके लिए पुलिस महकमा सतर्क है। पुलिस फोर्स सुबह से ही गश्त करती नजर आई।

वाराणसी में नगवा स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गई। शहर से लेकर गांव तक सभी संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

ज्ञानवापी मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज के लिए चार नंबर गेट पर पुलिस ने नमाजियों की जांच के बाद ही भेजा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.