मुन्ना बक्श के साथ संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट
कमासिन/बांदा । कस्बे में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। ईदगाह मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। मो इसराइल साहब ने नमाज अदा कराई। नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की। इसके बाद लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों में ईदी पाने के लिए खासा उत्साह दिखा। मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष मौसम अली ने अपील की कि गरीबों के साथ ईद की खुशियां बांटे। लोगों में खुशियां बांटने का नाम ही ईद है। इसलिए गरीबों व जरुरतमंदों की खूब मदद करें। ये इंसानियत का भी त्योहार है। उन्होंने कहा कि ईद हमें इस बात की भी तालीम देती है कि हम अपने रब की रजा के खातिर इबादत करें ।इस दौरान सुल्तान अली, मोहम्मद गोरी, शरीफ खां, वजीर अली,रमजनी , अब्दुल खां आदि मौजूद रहे। उधर सुरक्षा व्यवस्था में सब इंस्पेक्टर अंगिरा प्रसाद दुबे मय हमराही कांस्टेबल आलोक कुमार, अरविन्द कुमार, सतेंद्र,ब्रजराज सिंह आदि मौजूद रहे l