मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। आपरेशन क्लीन के क्रम में अवैध शस्त्रो का निर्माण संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर बांदा पुलिस द्वारा की गयी एक और बड़ी कार्यवाही ।
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का किया गया भंडाफोड़ । भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।
थाना कोतवाली देहात के चहितारा के पास जंगल में करते थे अवैध शस्त्रों का निर्माण । पुलिस द्वारा छापेमारी कर मौके से 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । सरगना देवलाल पहले भी अवैध शस्त्र निर्माण में जा चुका है जेल ।
अभियुक्तगणो द्वारा काफी समय से अवैध शस्त्रो का निर्माण कर बांदा और आसपास के जनपदो मे की जाती थी बिक्री
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन के कुशल निर्देशन मे जनपद मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अवैध शस्त्रो का निर्माण. संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध ताबडतोड़ कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 22/04/23 को सुबह में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा मे अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है । गौरतलब हो कि थाना कोतवाली देहात पुलिस 22/04/23 की रात्रि मे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो कि तलाश हेतु भ्रमणशील थी इसी दौरान सूचना मिली कि थाना बबेरु व बिसंण्डा से 03 व्यक्ति आकर चहितारा के पास जंगल में अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हैं । सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी करते हुए घेराबंदी कर मौके से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए हैं । बता दें कि समूह का सरगना देवलाल निषाद उर्फ पडेरी वर्ष 2012 में भी थाना बबेरु से अवैध शस्त्र निर्माण में जेल जा चुका है । अवैध असलहा फैक्ट्री में 18 अवैध देशी तमंचा 315 बोर 2 अवैध देशी तमंचा 12 बोर 02 अवैध अर्धनिर्मित देसी तमंचा 12 बोर 1 अवैध अर्धनिर्मित देशी तमंचा 315 बोर
10 कारतूस जिन्दा 315 बोर 3 कारतूस जिन्दा 12 बोर 6 खोखा कारतूस 315 बोर 10 लोहा नाल पाइप धौकनी, ड्रिल मशीन, छेनी, नोहाई, हथौडा, आरी स्प्रिंग, रेती, ब्लेड व अन्य भारी मात्रा मे शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गया
बता दें कि देवलाल निषाद उर्फ पडेरी निषाद पुत्र सूरजपाल वर्ष नि0 निभौर थाना बबेरु जनपद बांदा 2.हर्षवर्धन सिंह उर्फ ज्ञानू सिंह पुत्र स्व0 अरिमर्दन सिंह थाना बिसण्डा जनपद बांदा
3. अजय सिंह पुत्र स्व0 रामकरन सिंह उम्र 26 वर्ष नि0गण बिलगाव थाना बिसंण्डा जिला बांदा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम का
1.थानाध्यक्ष कोतवाली देहात श्री अरविन्द कुमार सिंह व0उ0नि0 श्री नरेश कुमार प्रजापति उ0नि0 दुर्विजय सिंह उ0नि0 पवन कुमार त्रिपाठी हे0कां0 प्रकाश वीर सिंह
हे0कां0 महेश्वर प्रसाद तिवारी कां0 सनी कुमार कां0 अरविन्द कुमार कां0 चन्द्रशेखर
कां0 दिनेश निरंजन शामिल रहे।