रेलवेकर्मी को धमकाकर उसके खाते से 87,850/- रुपये ट्रांसफर करने वाला एकअन्य वांछित 10,000/- के इनामिया अभियुक्त रफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुए इटावा पुलिस द्वारा रेलवेकर्मी को धमकाकर उसके खाते से 87,850/- रुपये ट्रांसफर करने वाले 01अन्य वांछित 10,000/- के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार किया गया किसके कब्जे से 01, अवैध छूरा किया गया बरामद ।

इटावा अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही ।

दिनांक 07.03.2023 को प्रार्थी/ वादी भानू प्रताप सिंह पुत्र अनिरुद्ध बहादुर निवासी वांस गांव थाना टिकैत नगर जनपद बाराबंकी हाल पता रेलवे स्टेशन न्यू इकदिल थाना इकदिल तहरीर दी गयी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा वादी का मोबाइल लेकर व उसका पासवर्ड पूछकर वादी के खाते से 87,850/- रुपये ट्रांसफर कर लिये हैं, तहरीर के आधार पर थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 59/23 धारा 392 भादवि (तरमीम धारा 420, 386 बढोत्तरी धारा 411 भादवि) पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में उक्त घटना के अनावरण करते हुये गठित पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 28.03.2023 को 04 अभियुक्तगण 01. सुमित यादव 02. शिवा यादव उर्फ डुल्ली 03. आलोक परिहार 04. सुमित यादव उर्फ रोमियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।

इसी के क्रम में आज दिनांक 22.04.2023 को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा उक्त घटना में वांछित 01 अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग की जा रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मु0अ0सं0 59/23 धारा 386/411/420 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त खेडा नहर पुल के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को खेडा नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस पूछताछ- पकडे गये व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अवैध छूरा बरामद किया गया । तथा पूछताछ करने पर बताया कि मेरे व मेरे साथियों द्वारा भानू प्रताप सिंह पुत्र अनिरुद्ध बहादुर का मोबाइल लेकर व उसका पासवर्ड पूछकर उसके खाते से 87,850/- रुपये ट्रांसफर कर लिये थे । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1.शिवम यादव पुत्र जसवीर सिंह यादव निवासी शान्ति कालोनी थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा जाति यादव उम्र 19 वर्ष । 1. 01 अवैध छूरा । अभियुक्त का आपराधिक इतिहास 1. मु0अ0स0 59/23 धारा 386/411/420 भादवि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा ।

2. मु0अ0सं0 102/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा ।

पुलिस टीम प्रथम रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेंड्स कालोनी, उपनिरीक्षक प्रशान्त कुमार, कांस्टेबल विनीत कुमार, कांस्टेबल रवि देव ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.