सीएम योगी ने शेयर की राम मंदिर की तस्वीरें: बोले- शताब्दियों के संघर्ष के बाद साकार हुआ ‘राष्ट्र मंदिर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण की तस्वीरें ट्वटिर अकाउंट पर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि शताब्दियों के अविराम संघर्ष के पश्चात मनुष्यता के श्रेष्ठतम प्रतिमान का यह ‘राष्ट्र मंदिर’ साकार हो रहा है…सियावर रामचंद्र की जय!
उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को अपने ट्वटिर अकाउंट पर शेयर किया था।
ट्रस्ट ने तस्वीरें शेयर कर लिखा कि कोटि-कोटि रामभक्तों द्वारा शताब्दियों तक किए गए अनवरत संघर्ष की परिणति के रूप में भगवान श्री रामलला का दिव्य मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है। जय श्री राम!
राममंदिर के गर्भगृह की एक तस्वीर। इसे देखकर इसकी मजबूती का अंदाजा लग जाता है। बताया जा रहा है कि इसका निर्माण इतनी मजबूती से होगा कि कम से कम हजार साल तक इसकी पहचान कायम रह सकेगी।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समय-समय पर निर्माण से संबंधित जानकारी देने के लिए तस्वीरें जारी करता है।
बताया जा रहा हैं कि इस वर्ष के अंत तक रामभक्त मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे।