वाटर हीरो ने चलाया जल संरक्षण अभियान – 38 टोटियां लगवाकर पानी के महत्व पर किया जागरूक

फतेहपुर। जीवन में जल की महत्ता को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को समाजसेवी एवं वाटर हीरो डा. अनुराग श्रीवास्तव ने विनोबा नगर में जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया। इतना ही नहीं उन्होने 38 टोटियां लगवाकर पानी के महत्व पर लोगों को जागरूक किया।
विश्व पृथ्वी दिवस पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेवी, वाटर हीरो डॉ अनुराग श्रीवास्तव विनोबा नगर पहुंचे। मुहल्ले में जो पाइप बिना टोंटी के थे जिनसे लाखों लीटर पानी प्रतिदिन नालियों में व्यर्थ बह जाता था। पानी की व्यर्थ बर्बादी रोकने के लिए प्लंबर राजेन्द्र की सहायता से 38 टोंटियां लगवाई। सभी को पानी के महत्व हेतु जागरूक भी किया। डॉ अनुराग ने लोगों को समझाया कि यदि इसी तरह हम लापरवाही करते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं कि हमारी पीढ़ियां बिना पानी के जीवित नहीं रह पाएंगी। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण व सुनील जोशी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.