गुणवत्तायुक्त कृषि उत्पाद के उत्पादन हेतु एफपीओ का तत्काल करें गठन: डीएम – हरी मिर्च के क्लस्टर विकसित करने के लिए एफपीओ को करें प्रोत्साहित

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों एफपीओ/निर्यातकों के क्षमता निर्माण एवं कृषि निर्यात को प्रोत्साहन हेतु कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि जिसमें एफपीओ के गठन हेतु दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष कृषि जिन्स को चुनते हुए दोआबा क्षेत्र के अनुकूल गुणवत्तायुक्त कृषि उत्पाद के उत्पादन हेतु एफपीओ का गठन तत्काल कराया जाये। कृषि निर्यात नीति के अर्न्तगत जनपद की चयनित कृषि जिन्स हरी सब्जियां आलू, केला, आंवला तथा हरी मिर्च के क्लस्टर विकसित करने हेतु एफपीओ को प्रोत्साहित किया जाये।
जिला क्लस्टर सुविधा इकाई के प्रभारी सदस्य सचिव हिमांशु तिवारी ने बताया कि निम्बस आर्गेनिक एफपीसी द्वारा पूसा बासमती-1 के क्लस्टर का गठन कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिसकी भूमि सत्यापन का कार्य संबंधित उप जिलाधिकारी से जल्द से जल्द पूर्ण करा लें। साथ ही जनपद के खेत किसान एफपीओ के गठित निर्यात क्लस्टर का फसल सत्यापन फसलोत्पादन के समय ही कराया जायें। ताकि वास्तविक फसल क्षेत्रफल का समुचित सत्यापन हो सके। जनपद के मसाला उत्पादक उद्यमी सीएसके मसाले के द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा गुणवत्तापूर्ण मसालों का उत्पादन एवं खाडी देशों को निर्यात किया जा रहा है। जिसमें अधिक सहयोग के लिए जिला महाप्रबन्धक (नाबार्ड) उपनिदेशक कृषि एवं उपायुक्त (उद्योग एवं उद्यम) को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बनाकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सहयोग किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि एफपीओ द्वारा कृषि निर्यात सम्पन्न करायें जाने हेतु कार्य में किसी भी प्रकार कि शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निम्बस आर्गेनिक एफपीओ को कृषि निर्यात से संबंधित अन्य आवश्यक प्रपत्र, लाइसेंस इत्यादि यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए संबंधितो को निर्देशित किया। भौगोलिक उपदर्शन के संबंध में कृत कार्यवाही करते हुए प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश संबंधित को दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद से चयनित जीआई हेतु उत्पाद मलवां का पेड़ा तथा जहानाबाद की सूतफेनी के लिए किसी पंजीकृत खाद्य प्रसंस्कृत कमेंटी, एफपीओ, उत्पादक समूह के माध्यम से आवेदन कराया जाना उचित होगा। कृषि उत्पादों के जीआई हेतु संभावित कृषि जिन्स रामराज धान की प्रजाति हेतु प्रोपराइटर के लिए कृषक समिति, एफपीओ, आत्मा इत्यादि के माध्यम से आवेदन कराना उचित होगा। प्रभारी कृषि विपणन निरीक्षक बिन्दकी मनीष प्रताप सिंह ने बताया कि प्रगतिशील कृषक निर्यातकों मिलर्स एफपीओ को कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार निदेशालय द्वारा जारी किये जाने वालें सीधी खरीद लाईसेंस, मण्डी उपस्थल, निजी मण्डी स्थल के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया। कहा कि एफपीओ को कृषि निर्यात कराने के लिए सीधी खरीद लाइसेंस का होना आवश्यक है। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि राममिलन सिंह परिहार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अंजनीश प्रताप सिंह उपायुक्त उद्योग उद्यम, जीसी यादव सहायक निदेशक मत्यस्य, हिमांशु तिवारी, सहायक कृषि विपणन निरीक्षक प्रा०ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, सालिक राम मण्ड सचिव के निर्यातक फारूख अहमद, आनंद गुप्ता, नितेश कुमार साहू, क्लस्टर सुविधा इकाई में नामित विभागों के प्रतिनिधि एफपीओ के सदस्य आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.