प्रधानाध्यापकों की बैठक में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

खागा/फतेहपुर। हथगाम विकास खंड के प्रधानाध्यापकों की बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह निपुण भारत मिशन सहित शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को शत-प्रतिशत लागू करने के निर्देश दिए। विभिन्न विद्यालयों की प्रगति की समीक्षा की गई और चेतावनी दी गई कि यदि निर्देशों की अवहेलना की गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले संकुल की बैठक भी आयोजित की गई।
एआरपी विनोद कुमार मिश्र द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह द्वारा ली गई। बैठक में निपुण भारत मिशन, निपुण तालिका, निपुण लक्ष्य ऐप का नियमित प्रयोग, यू डाइस की प्रगति, नवीन नामांकन, प्रेरणा पोर्टल पर पुराने बच्चों को वेरीफाई करना, प्रिंट रिच मैटेरियल, गणित विज्ञान किट का नियमित प्रयोग, स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम के 12 सप्ताह की गतिविधि, शिक्षक संदर्शिका के अनुसार कक्षा 2 तथा 3 एवं शिक्षक निर्देशिका के अनुसार कक्षा 4 और 5 की शिक्षण कार्य का क्रियान्वयन, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की 50 दिन रिमेडियल टीचिंग, दीक्षा प्रशिक्षण पर स्थिति, परिवार सर्वेक्षण के कार्य को समय से पूर्ण करना, समय सारणी बनाकर शिक्षण कार्य करना, शिक्षक डायरी को अद्यतन करके कक्षा शिक्षण तथा विद्यालय को निपुण बनाने की योजना आदि विषयों पर चर्चा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि निपुण लक्ष्य का एसेसमेंट बहुत आवश्यक है। बिना प्लान के काम नहीं कर पाएंगे। किस काम को कौन देखेगा यह हेड तय करेंगे लेकिन सहयोग सब करेंगे। स्टूडेंट वेरीफिकेशन पर विशेष जोर देते हुए बीईओ ने कहा कि यह काम हर हाल में हो जाना चाहिए। उन्होंने रज्जीपुर के शिक्षक शिव शंकर की प्रशंसा की। बंदीपुर में 84 बच्चे हैं एक का भी वेरिफिकेशन नहीं हुआ। इस पर नाराज हुए। नए बच्चों का रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लिया जाए वरना गर्मी की छुट्टी में भी शिक्षक बुलाए जाएंगे। लगभग 150 विद्यालय ऐसे हैं, जहां कुछ न कुछ पेंडिंग है। नए बच्चों का रजिस्ट्रेशन शत-प्रतिशत कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि ब्लॉक में 18 विद्यालयों को प्रोजेक्ट स्मार्ट क्लास तथा सात में लैब टेबलेट प्रदान किए गए हैं। यहां के बच्चे किसी भी प्रकार से प्राइवेट स्कूलों में नहीं जाने चाहिए वरना कड़ी कार्रवाई होगी। निपुण तालिका तुरंत भरें। श्री सिंह ने कहा कि 1, 2, 3 कक्षा में दी गई टीचर गाइड को 10 मिनट पढ़ लिया जाए। टीचर गाइड पर उन्होंने विशेष जोर दिया। उन्होंने यू डाइस का डाटा 30 तक हर हाल में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है वे 12 बार 9 करके छोड़ दें। जब कार्ड बन जाएं तो उसको अपडेट कर लें। बहुत से विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट निकाल ली गई है लेकिन उसे खर्च नहीं किया जा रहा। हर हाल में स्कूल अच्छा दिखना चाहिए। बहुत से विद्यालयों में अभी भी प्रार्थना नहीं होती है। यह बर्दाश्त नहीं होगा। अब वे समझाएंगे नहीं बल्कि सीधे कार्रवाई करेंगे। विद्यालयों में काम इसलिए नहीं हो रहा कि शिक्षक ध्यान नहीं देते हैं। चहक कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। शिक्षक संदर्शिका प्रतिदिन पढ़ें। ग्रुप का रोज अवलोकन करें। परिवार रजिस्टर के कार्य को प्रतिदिन अपडेट करें। बैठक में एआरपी विनोद मिश्र, शिव प्रकाश द्विवेदी, अमित द्विवेदी, ब्लॉक एकेडमिक कोऑर्डिनेटर नीरज कुमार पांडेय, नवल द्विवेदी, सत्येंद्र सिंह, सौरभ अवस्थी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.