ईको कार को चोरी कर उसके पार्ट्स निकालकर अन्य कार में प्रयुक्त करने वाले तीन वाहन चोरों गिरफ्तार 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा ईको कार को चोरी कर उसके पार्ट्स निकालकर अन्य कार में प्रयुक्त करने वाले तीन वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार ।

इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम व थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

दिनांक 23.04.2023 को वादी वीनेश कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी नगला रमी थाना अछल्दा औरैया द्वारा थाना सैफई पर लिखित तहरीर दी कि गयी कि दिनांक 08.04.2023 को सैफई पी0जी0आई0 कैम्पस के अन्दर से उसकी ईको कार नम्बर UP79Y 8658 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना सैफई पर मु0अ0सं0 97/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा लूट/चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में

दिनांक 24.04.2023 को थाना सैफई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पीजीआई तिराहा पैट्रोल पम्प मैनपुरी रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सैफई पीजीआई कैम्पस से ईको कार चोरी करने वाले व्यक्ति दुमिला बार्डर की तरफ से इटावा की ओर आ रहे हैं, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना सैफई पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चैकिंग के दौरान 03 व्यक्तियों को दुमिला बार्डर से समय करीब 11.21 बजे गिरफ्तार कर लिया गया ।

पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा दिनांक 08.04.2023 को OLX एप्प के माध्यम से गाड़ी संख्या UP79Y 8658 के मालिक को सैफई पीजीआई कैम्पस से वैहवा तक मरीज को ले जाने हेतु बुकिंग के लिये बुलाया था, तभी मौका पाकर हम लोगों ने उक्त गाड़ी को चोरी कर लिया था तथा बताया कि हम लोग उक्त कार के पार्ट्स को निकालकर राहुल की ईको कार में लगवाकर प्रयोग कर रहे हैं । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सैफई पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 97/23 धारा 379 भादवि में धारा 411/413/414/420 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1.राहुल पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम विरहुन थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात उम्र 25 वर्ष । 2.दानिश पुत्र मो0 शाकिर निवासी ग्राम खानपुर थाना फफूँद जनपद औरैया उम्र 20 वर्ष । 3.विकास यादव पुत्र गिरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सामपुर थाना बिधूना जनपद औरैया उम्र 28 वर्ष । जिसमें मुकदमा पंजीकृत या गया 1. मु0अ0सं0 97/2023 धारा 379/411/413/414/420 भादवि थाना सैफई इटावा ।

पुलिस की प्रथम टीम में अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम द्वितीय टीम में निरीक्षक यशवन्त सिंह प्रभारी थाना सैफई, उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल अंकित चौहान, कांस्टेबल नीरज वर्मा, का0 सुमित ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.