कैमूर डीएम के सख्ती के बावजूद नहीं रुक रहा ओवरलोडेड बालू का खेल

 

न्यूज वाणी ब्यूरो शोएब खान

मोहनिया कैमूर ज़िला के स्थानीय क्षेत्र के पटना मोड़ से डिडखिली टोलप्लाजा तक एसडीएम मोहनिया, खनिज विकास पदाधिकारी कार्तिक कुमार, खान निरीक्षक नितिन रौशन,ESI जी मृतुन्जय, कुंदन कुमार, मोहनिया थाना ने मिलकर संजुक्त अभियान चला कर 8 ओवरलोडेड बालू ट्रक को जब्त किया गया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कैमूर डीएम सावन कुमार ने ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू माफिया डीएम के सख्ती के बावजूद भी अलग-अलग तरीके अपना कर अपना काम कर जाते हैं इसका जीता जागता उदाहरण है 8 ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक का पकड़ा जाना। खनन पदाधिकारी नितिन रोशन ने बताया कि सरकार को करीब पचीस लाख राजस्व की प्राप्ति होगी। सबसे बड़ी कहावत है

*प्रशासन डाल डाल तो बालू माफिया पात पात* वाली किस्सा प्रतित होता है। जिला प्रशासन के सख्ती के बावजूद भी दुर्गावती थाना क्षेत्र के लिंक रोड से ओवरलोडेड बालू लदे गाड़ियां निकल रही हैं कल्याणपुर छाता नहर और ईटही नहर से कोटसा खड़सरा नहर होते हुए रेलवे ओवरब्रिज को पार करके एन एच 2 पर होते हुए। गाड़ियां यूपी की तरफ जा रही है जिससे लिंक रोड बुरी तरह से ध्वस्त हो रहा है अगर ओवरलोड बालू का यही रवैया रहा तो बरसात आते-आते लिंक रोड बुरी तरह से ध्वस्त हो जाएगा जिससे आने वाले समय में जनता जनार्दन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.