मिर्ज़ापुर। राजगढ़ ग्राम पंचायत खोराडीह में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर BCCF अमित मिश्रा सिविल गोष्टी परिचर्चा के माध्यम से मलेरिया के बारे में बताएं की मच्छरों का प्रकोप पहले सिर्फ बारिश के दौरान बारिश के बाद और अब दो-तीन महीने छोड़ दीजिए तो पूरे साल दिखते हैं। साथ ही फैमिली हेल्थ इंडिया के माध्यम से सर्वाधिक मच्छर वाले इलाकों को चिन्हित कर रही है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है जिसमें गांव के कस्बा स्कूलों में मलेरिया दिवस मनाया गया ।जिसमें ग्राम प्रधान महेश प्रसाद और फैमिली हेल्थ इंडिया के BCCF के द्वारा बताया गया मलेरिया से बचाव के लिए रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए साफ -सफाई रखना चाहिए आसपास पानी इकट्ठा नहीं होना होने देना चाहिए बुखार होने पर तत्काल आशा या नजदीकी परामर्श सेवा केंद्र का सलाह लेना चाहिए मौके पर स्कूल के अध्यापक गण बच्चे व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।