48 घंटे पहले बेटी की विदाई, फिर दरिंदगी की इंतेहा, मुंह में कपड़ा ठूंसकर जीजा ने पैर पकड़े, पिता ने गला दबाकर केमिकल पिलाया

 

 

यूपी के बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 साल की युवती की 22 अप्रैल 2023 को बरेली के भमौरा क्षेत्र में एक युवक से शादी हुई। युवती के परिवार में पिता, मां, भाई, बड़ी बहन हैं। 23 अप्रैल की शाम को दुल्हन का पिता, भाई और जीजा ससुराल पहुंचे। यानी, जिस घर में बेटी की शादी की थी…वहां। रात में वहीं रुके और 24 अप्रैल को पिता अपनी बेटी को साथ घर ले आया। साथ में अन्य रिश्तेदार भी थे। रास्ते में बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसे कई थप्पड़ मारे।

बेटी प्रेमी के साथ रहने की जिद कर रही थी। इसके बाद जीजा ने दोनों पैर पकड़े और पिता ने एक चुनरी से गला दबा लिया। मृत समझकर बेटी को वेस्ट थाना क्षेत्र के फतेहगंज में सड़क किनारे जंगल में फेंक दिया। पहचान छिपाने के लिए केमिकल चेहरे पर डाला, शरीर पर छिड़का और पिला भी दिया। इससे पूरा शरीर झुलस गया।

25 अप्रैल को मरणासन्न हालत में मिली युवती
वारदात के अगले दिन यानी 25 अप्रैल को 112 नंबर पर पुलिस को सूचना मिली कि थाना फतेहगंज में एक युवती मरणासन्न हालत में जंगल में पड़ी है। पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। युवती बेहोशी की हालत में थी।

उसके चेहरे और शरीर को केमिकल से जलाए जाने के निशान भी मिले। मामला गंभीर था, इसलिए SSP प्रभाकर चौधरी और एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। जिला अस्पताल में युवती को होश आया तो उसने कागज पर अपना नाम, पता लिखकर दिया। यहीं से पुलिस को युवती की पहचान हुई।

लड़की बेहोश मिली तो पिता ने नाटक रचा
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया। लड़की बेहोशी की हालत में मिली तो पिता ने नाटक रचा। फतेहगंज वेस्ट थाने में अज्ञात पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया। पुलिस ने जब युवती के पिता और अन्य परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि युवती की 22 अप्रैल को बरेली के एक गांव में शादी हुई है।

युवती के कपड़े और हाथ-पैरों में बिछुए देखकर पुलिस यह समझ गई थी कि वह नव विवाहिता है। जांच में युवती की शादी की पुष्टि भी परिजनों ने की। इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल और सीओ मीरगंज को जांच में लगाया।

बेटी के अफेयर से परेशान था पिता
पुलिस ने जब युवती के पिता और अन्य परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि युवती ससुराल में है। वहीं से गायब हुई होगी। इस बारे में पति और अन्य ससुराल के लोग ही बता सकते हैं। पुलिस ने ससुराल के लोगों से भी पूछताछ की। तब उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार वाले उसे शादी के अगले दिन यानी 24 अप्रैल को ले गए हैं।

इसके बाद, पुलिस ने युवती के जीजा को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि युवती के अपने गांव के रहने वाले युवक से संबंध थे। शादी के बाद भी युवती इसी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। अपनी ससुराल में पति के सामने भी युवती प्रेमी से बात कर रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.