फतेहपुर। बिंदकी बस स्टॉप के समीप मुख्य मार्ग के बीचों बीच बने जानलेवा गड्ढे की खबर के प्रकाशन के बाद हरकत में आये जिम्मेदारों में रिपेरिंग शुरू कर दी। आय दिन होने वाली दुर्घटनाओं का निदान हो जाने से लोग बेहद खुश दिखाई दिए।
बिंदकी बस स्टॉप व कर्बला मार्ग के समीप सड़क के बीचों बीच बीएसएनल की ब्रांड बैंड सेवा की केबल का चेंबर क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से बीच सड़क पर गड्ढा सा बन गया था जिसमे बाइक सवार व कार चालक अक्सर दुर्घटना का शिकार बनते थे। यही नहीं सड़क के बीचों बीच बने इस गड्ढे में आस पास के बच्चे व साइकिल सवार तक आये दिन गिरने से चोटहिल हो रहे थे। कई बार नगर पालिका परिषद में लोगों द्वारा समस्याओं को उठाया गया लेकिन दूसरे विभाग का मामला होने की वजह से किसी तरह की कोई राहत नहीं मिली। गुरूवार को अखबारों में जानलेवा गड्ढे की भयावता की कहानी को प्रकाशित किया गया था। खबर के प्रकाशन के बाद भोर होते ही बीएसएनएल कंपनी के अफसर हरकत में आ गये। मौके पर ठेकेदारों की टीम ने पहुँचकर चेंबर को रिपेयर करने का काम शुरु कर दिया गया। समस्याओं का निस्तारण होते ही लोग बेहद खुश दिखाई दिये।