पियार की अस्थाई गौशाला में निरीक्षण के दौरान नहीं मिले गोवंश पाई गई कई खामियां

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा । विकास खंड नरैनी की ग्राम पंचायत पियार की अस्थाई गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय गौशाला में गोवंश नहीं पाए गये। चरही में सफाई का अभाव तथा चरही में काई पाई गई।
गौशाला के पशुओं के बारे में जानकारी करने पर यह बात प्रकाश में आई के ये पशु दिन में चरने के लिए गए हैं तथा शाम को पुन: गौशाला में संरक्षित कर दिए जाते हैं। गौशाला में बहुत कम मात्रा में भूसा पाया गया जबकि समस्त ग्राम प्रधानों को भूसा एकत्रित करने के लिए पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है। इस समय गेहूं की कटाई का कार्य चल रहा था तथा भूसे की उपलब्धता किसानों के पास थी। उनके खेतों में जाकर के भूसा संकलित करने में ग्राम के प्रधान व सचिव द्वारा विशेष प्रयास नहीं किया जा रहा है। गौशाला में 120 पशुओं को संरक्षित किए जाने के लिए सूचना दी गई है किंतु निरीक्षण के समय सचिव और केयरटेकर में से कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था सचिव की लापरवाही पर उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । पूर्व में गोवंश के प्रबंधन के लिए जारी किए गए निर्देशों में शिथिलता प्रदर्शित हो रही है। जिसके लिए उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.