व्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा भाजपा ने उतारे हैं सभी मजबूत प्रत्याशी, अब सिर्फ चुनाव परिणाम की तिथि का है इंतजार
बोले सपा कहीं भी नहीं मुकाबले में देश व प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने जो विकास कार्य कराए हैं उससे जनता भलीभांति परिचित है। अब सिर्फ परिणाम आने की तिथि का सिर्फ इंतजार है, जनता पूरी तरह भाजपा के पक्ष में है। परिणाम आने पर भाजपा जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में निकाय चुनावों में ऐतिहािसक जीत दर्ज करेगी। इसमें इटावा की छह सीटें भी पार्टी के पक्ष में जाएंगी। यह बात शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने शुक्रवार को सुंदरपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कही। प्रदेश प्रवक्ता चौधरी ने विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में जिस तरह का वातावरण भाजपा के पक्ष में है, उससे निश्चित हो गया है कि निकाय चुनाव में पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। भाजपा ने पूरे प्रदेश में बेहतर प्रत्याशी मैदान में उतारे है जिनका मुकाबला सपा या फिर किसी भी दल का प्रत्याशी नहीं कर सकता है। अगर यदि किसी से मुकाबला हुआ भी तो वह बसपा हो सकती है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरीके से केशव देव मौर्य हो या फिर ओपी राजभर या फिर समाजवादी पार्टी से जुड़ा लोकदल यह खुद आपस में जूझ रहे हैं। इन पार्टियों के सहयोगी दल ही उनके सामने चुनाव लड़ रहे हैं। यह सब मोदी-योगी वाली भाजपा सरकार में नगर विकास और प्रदेश के विकास को लेकर अपनाए गए नजरिया की वजह से है। इसलिए दूसरे दल के कार्यकर्ता भाजपा में लगातार जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव में बिजली, सड़क, पानी मुददा हुआ करते थे लेकिन भाजपा सरकार में नगरीय विकास के लिए कराए गए कार्याें फिर चाहे उसमें पेयजल लाइन का कार्य हो या फिर सड़कों को गड्डा मुक्त कराए जाने का कार्य सभी नगरीय निकायों में एक समान कार्य कराया गया। जिस वजह से अबकी बार चुनाव में यह मुद्दा बचा ही नहीं है। ये भारतीय जनता पार्टी की विश्वसनीयता है ये उत्तर प्रदेश बदलता हुआ उत्तम प्रदेश है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेता से लेकर कार्यकर्ता जीत के लिए प्राण प्रण से लगे हुए हैं। जिसका नतीजा होगा कि इटावा समेत पूरे प्रदेश में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी।
शिवपाल यादव के भाजपा में भ्रष्टाचार व महंगाई एवं माफियाराज पर बीते दिनों दिए गए बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव की बात में अब विश्वनीयता नहीं बची है क्योंकि अखिलेश जब खुद उनकी बात नहीं सुनते तो इसलिए उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वह जिस का विरोध करते हैं उसी का यशोगान करते हैं । शिवपाल सिंह के डबल इंजन वाली सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कहा कि उनकी गणित कमजोर है बीते 5 सालों में उत्तर प्रदेश का बजट 5 सालों में 2 गुना हुआ है, प्रदेश का बजट बताता है कि उत्तर प्रदेश में रेवेन्यू बड़ा है। पहले जो लोग खनन के जिरए अपने घर भरते थे वहीं भाजपा ने उसी से प्रदेश का खजाना भरा है, यह सब जनता को दिखता है और इसीलिए जनता भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर रही है। प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, राहुल राजपूत, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, आईटी प्रमुख शरद तिवारी, कार्यालय प्रभारी रवि धनगर मौजूद रहे।