रायसेन जिले में एक बार फिर से बेमौसम आंधी-बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिससे काफी नुकसान की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि जिले के कुछ इलाकों बिजली के पोल धराशाई हो गए हैं। जिससे पूरी रात कई गांव अंधेरे में डूबे रहे। तेज हवा से कई मकानों के छप्पर भी उड़ गए। वहीं गेहूं खरीदी केंद्रों के बाहर रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया।
मौसम विभाग ने एक बार फिर आगामी 24 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। यह भी कहा जा रहा है कि मई के पहले सप्ताह में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
जानकारी के मुताबिक रायसेन जिले के खरगोन, सुल्तानपुर, उदयपुरा के ग्राम चिल्ली सिलारी नूर नगर सहित कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। जिलेभर में वेयरहाउस पर बने गेहूं खरीदी केंद्र में खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं व अनाज भीग गया।