आरजी चिल्ड्रेंस अकेडमी में हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता – विजेताओं को सार्टिफिकेट व ट्राफी देकर किया सम्मानित

फतेहपुर। एक दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन शहर के दुर्गा मंदिर के निकट आरजी चिल्ड्रेंस अकेडमी में एक दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशन मेहरोत्रा ने विद्यालय के डायरेक्टर संजीव गुप्ता, प्रधानाचार्या सुनीता गुप्ता और उप प्रधानाचार्या सीमा बाजपेयी की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन करके किया।
मुख्य आयोजक ताइक्वांडो एसोशिएशन ऑफ फतेहपुर के कोच शशांक आनंद के नेतृत्व व रेफरी के शानदार सहयोग से प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 10 कान्स पदक, 7 रजत पदक और 10 स्वर्ण पदक विजेताओं को सार्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान की। मुख्य अतिथि किशन मेहरोत्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। ये हमारे शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। ताइक्वांडो का मुख्य उद्देश्य आत्मरक्षा है। हर बच्चे को अपनी आत्मरक्षा हेतु ये सीखना चाहिए। इस अवसर पर समस्त शिक्षक, ऑफिस स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.