मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सोशल मीडिया सेल द्वारा लिया गया था संज्ञान लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर भेजा गया जेल।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य की जा रही कार्यवाही के क्रम में पुलिस द्वारा हर्ष फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो संज्ञान में आया था जिसमें एक युवक हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा था । वीडियो को सोशल मीडिया टीम द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर थाना कोतवाली नगर पुलिस को जांच हेतु अग्रसरित किया गया था । जांच में पाया गया कि सौरभ सिंह राजपूत अपने भाई की तिलक में लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहा था । पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है । बताते चलें कि 1 लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर (हर्ष फायर में उपयोग की गयी) लाइसेंस बुक के साथ सौरभ सिंह राजपूत पुत्र कुंज बिहारी राजपूत निवासी डिंगवाही थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा के विरुद्ध मु0अ0सं0 382/23 धारा 286 भादवि व 3/25/30 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- में उप निरीक्षक श्री मोहम्मद अकरम हेड कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल रहे।