समय से करायें आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का निर्माण: डीएम – मूलभूत सुविधाओं से करायें संतृप्त

फतेहपुर। आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण हेतु नामित कार्यदायी संस्था व केन्द्र भवनों में वह्यय विद्युत संयोजन के सम्बंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र के भवनों के निर्माण हेतु दो कार्यदायी संस्थाएं नामित की गयी है। समय से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का निर्माण कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत संयोजन का कार्य कराया जाना है उसका स्टीमेट बनाते हुए कार्य पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जो आंगनबाड़ी केन्द्र सभी मूलभूत सुविधाओं के पैरामीटर्स से संतृप्त नहीं है उनकी सूची बनाते हुए संतृप्त कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, अधिशाषी अभियंता विद्युत सदर, खागा, बिन्दकी सहित सीडीपीओ व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.