निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी: राजेश – बाह्य जनपदों से आये पुलिस बल को एसपी ने किया ब्रीफ
फतेहपुर। नगर निकाय चुनाव के तहत प्रथम चरण में चार मई को सम्पन्न होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से बाह्य जनपदो से आये पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने ब्रीफ करते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी से आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाये। ईमानदारी के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें।
रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार को बाह्य जनपदों उन्नाव, हमीरपुर, बांदा, महोबा से आये पुलिस बल, अर्द्ध सैनिक बल को भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने ब्रीफ किया। एसपी ने कहा कि सभी पुलिस कर्मी पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें। जिन-जिन पुलिस कर्मियों की जहां-जहां ड्यूटी लगाई गई है वहां वह सक्रिय रहकर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करायें। ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य न करें जिससे माहौल बिगड़े। यदि कहीं भी दिक्कत आये तो तत्काल उच्चाधिकारियों से संपर्क करें। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग व शासन की मंशा के अनुसार निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाये। इस मौके पर मौके पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा के अलावा समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।